RAJASTHAN

हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकराई निजी बस, चालक समेत 12 लोग घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।

सिरोही, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वीरवाड़ा गांव के पास गुरुवार सवेरे दिल्ली से अहमदाबाद जा रही निजी ट्रेवल्स बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर सहित 12 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के डेढ़ घंटे बाद तक पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलाइन पर वीरवाड़ा गांव के पास दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली निजी ट्रेवल्स की बस उसके आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा भिड़ी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे चल रहा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जाकर लटक गया। हादसे में बस में सवार करीब 12 से अधिक लोगों के चोट लगी। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 पायलट के सुरेंद्रसिंह देवड़ा और मेलनर्स जय सिंह घटनास्थल पहुंचे और करीब छह लोगों को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। बाद में एडवोकेट भंवर सिंह देवड़ा उनकी कार में बुजुर्ग दंपत्ति को लेकर सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया।

हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसमें फंस गया। बस को पीछे खींचकर ड्राइवर अमजद खान को बाहर निकला तथा एम्बुलेंस से सिरोही अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद तक पिंडवाड़ा पुलिस तथा एनएचएआई का गश्ती दल मौके पर नहीं पहुंचा, इस दौरान फोर लाइन पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। हादसे में बस ड्राइवर अमजद खान के साथ महेशभाई, अंकिता ढोलकिया, स्वारा, योगेश भाई प्रवीण भाई, गणपत सिंह देवड़ा और सुखा कुंवर घायल हो गए थे जिन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया।

(Udaipur Kiran) /रोहित/ईश्वर

Most Popular

To Top