RAJASTHAN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुष्कर चुनावी सभा चौधरी और मिर्धा के समर्थन में होगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुष्कर चुनावी सभा चौधरी और मिर्धा के समर्थन में होगी

अजमेर, 5 अप्रेल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार छह अप्रेल को तीर्थराज पुष्कर में अजमेर लोकसभा चुनाव प्रत्याशी भागीरथ चौधरी व नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का इस दौरान जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के लिए जाने का फिलहाल कोई कार्यक्रम तय नहीं है।

यह जानकारी के अजमेर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री, संभाग प्रभारी भाजपा एवं विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी पुष्कर की धरा पर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी व नागौर की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के पक्ष में सभा को सम्बोधित करेंगे।

गोठवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जहां 10 साल में देश को जिस ऊंचाई पर उठाया वहां कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में गर्त में डाल दिया। पूरे संसार में जहां जन-जन के प्रिय करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देश हित में जो कार्य किए वे बड़े ही सराहनीय हैं।

इस दौरान सभी कार्यकर्त्ता तथा बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक श्रीमती अनिता भदेल, रमेश सोनी, ओमप्रकाश भडाना, नीरज जैन, धमेन्द्र गहलोत, बीरमदेव जेसास, अनीश मोयल, रचित कच्छावा आदि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर पुलिस ने पुष्कर की भारी किले बंदी कर दी है। मेला क्षेत्र, कपालेश्वर मंदिर, हेलीपैड रोड, नागौर रोड, सहित सभी मार्गों पर बेरीकैडिंग की जा रही है साथ ही जगह जगह पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। पीएम की यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुष्कर मेला मैदान में पंडाल व मंच तैयारी जोरों पर है।

(Udaipur Kiran) /संतोष/संदीप

Most Popular

To Top