HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी 26 को बिहार के अररिया में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां शुरू

अररिया फोटो:फिल्ड पर जायजा लेते विधायक और अन्य
अररिया फोटो:फिल्ड पर जायजा लेते विधायक और अन्य

अररिया (बिहार), 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य के अररिया में तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होना है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांचवीं बार बिहार आ रहे हैं। वे 26 अप्रैल को फारबिसगंज के हवाई अड्डा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फारबिसगंज के अर्द्ध निर्मित हवाई पट्टी क्षेत्र में होने वाले चुनावी सभा की तैयारी शुरू कर दी गई है।

मंच और पूरे फील्ड का शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, महिला सेल की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, बिमल सिंह और रोहित यादव आदि के साथ हवाई फील्ड का जायजा लिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि प्रधानमंत्री पांचवीं बार फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि फारबिसगंज की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे ज्यादा बार पदार्पण है। उन्होंने दावा किया कि पिछली बार चार लाख के करीब लोग प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए आए थे और इस बार चार लाख से अधिक लोग चुनावी सभा में शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल/चंदा/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top