HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को किया नमन, डॉ. लोहिया को भी किया याद

तीनों वीरों का यह फोटो वीडियो क्लिप से साभार। यह वीडियो क्लिप प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर साझा की है।

नई दिल्ली, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । कृतज्ञ राष्ट्र आज (शनिवार) देश की आजादी में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पोस्ट पर लिखा है, ” राष्ट्र आज मां भारती के सच्चे सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। शहीद दिवस पर देशभर के अपने परिवारजनों की ओर से उन्हें नमन और वंदन। जय हिंद!” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पोस्ट में इस संबंध में एक वीडियो क्लिप भी साझा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य एक्स हैंडल पोस्ट में प्रखर समाजवादी चिंतक और संसद में स्वस्थ बहस को जीवंत करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें याद किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा है, ”डॉ. राम मनोहर लोहिया जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद वे स्वतंत्र भारत की राजनीति के भी एक मजबूत आधारस्तंभ बने रहे। अपने प्रखर समाजवादी विचारों के लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।”

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top