RAJASTHAN

प्रधानमंत्री मोदी का अच्छे भविष्य के लिए भाजपा को चुनने का किया आह्वान

जनसभा में उमड़ी भीड़।
मुख्यमंत्री का अभिवादन स्वीकार करते पीएम मोदी।

अजमेर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पुष्कर के मेला स्टेडियम में अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री एक तरफ जहां कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर ताबड़तोड़ हमले किए वहीं दूसरी तरफ देश की आधी आबादी मातृशक्ति को साधने के लिए अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाई।

उन्होंने शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मातृ शक्ति वंदन अधिनियम, सेना में महिलाओं की भागीदारी सहित दूसरी योजनाओं का जिक्र करते हुए मातृशक्ति का आशीर्वाद मांगा। पीएम मोदी ने देशी अंदाज में राम राम सा, पुष्कर राज महाराज, ब्रह्मा जी, सावित्री माता, जय श्रीमन नारायण, तेजाजी महाराज के जयकारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और मीरा भाई की भक्ति का जिक्र करते हुए सभा में आए सभी लोगों से घर घर मोदी का प्रणाम पहुंचाने का आह्वान करते हुए अपना भाषण समाप्त किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को करीब 45 मिनट तक लगातार संबोधित किया। दोपहर 3.04 मिनट पर अपने भाषण की शुरूआत मौजूद जनता का प्रणाम कर जय पुष्करराज की, जय ब्रह्माजी की, श्रीमन्ननारायण व सावित्री माता की जयकार के साथ किया। मोदी ने अपने भाषण में तेजाजी महाराज व मीरा बाई को भी प्रणाम किया। पीएम ने 3.44 पर अपने भाषण का समापन आमजन का अभिवादन कर किया। इसके बाद मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं से मिलकर 3.46 पर मंच से हेलीपेड़ के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभा को संबोधित कर रहे थे तब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर बैठे थे। उन्होंने तीन कुर्सी छोड़कर बैठे राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत को अपने पास बुलाकर उनके हालचाल जाने। उन्होंने दो बार लखावत की पीठ थपथपाई।

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम के तय मार्ग के अलावा पूरे कस्बे में जगह जगह पुलिसकर्मियों के साथ सादा वर्दीधारियों को तैनात किया गया था। पीएम सावित्री पहाड़ी की तलहटी के पास बने अस्थाई हैलीपेड़ पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचे। यहां से उनका काफिला सीधा मेला मैदान स्थित सभा स्थल पहुुंचा तथा भाषण समाप्ति के बाद पुन: हैलिपेड़ पहुंच रवाना हो गए।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी के नेतृत्व में भाजपा महिला नेत्रियों ने प्रधानमंत्री को जगतपिता ब्रह्मा की तस्वीर भेंट की। धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने पीएम का बुके भेंट कर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और ज्योति मिर्धा ने पीएम को महाराणा प्रताप का स्मृति चिन्ह भेंट किया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, शत्रुघ्न गौतम, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने 101 किलो की माला पहनाकर पीएम का स्वागत किया। इससे पहले मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने भारत माता, भाजपा के संस्थापक डॉ दीनदयाल मुखर्जी, श्यामाप्रसाद उपाध्याय के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किए। अपने भाषण से पहले मोदी ने भागीरथ चौधरी और ज्योति मिर्धा से गुफ्तगू कर प्रचार अभियान और रणनीति के बारे में बात की।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री मोदी की 45 फीसदी गारंटियों को पूरा कर बता दिया है कि मोदी की सरकार में गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है।

(Udaipur Kiran) /रोहित/ईश्वर

Most Popular

To Top