HEADLINES

तेलंगाना के मल्काजगिरी में प्रधानमंत्री ने किया रोड शो, लोगों का उमड़ा सैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार रोडशाऊ

हैदराबाद, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार देर शाम तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की जीत की कामना करते हुए मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एटाला राजेंदर, केंद्रीय पर्यटक मंत्री जी किशन रेड्डी समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए। मिर्जालागुडा से मल्काजीगिरी क्रॉस तक यह रोड शो करीब 1.2 किमी तक करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों सैलाब उमड़ा।

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजभवन पहुंचेंगे। आज रात को वहीं रुकेंगे और कल सुबह तेलंगाना के नगरकुरनूल में सुबह दस बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की गिरफ्तारी के मद्देनजर हैदराबाद के मल्काजगिरी में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी विजय संकल्प रोड शो के लिए केंद्रीय और राज्य बलों की भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। दो दिन पहले ही एसपीजी कमांडो टीम ने मोदी के रोड शो का रूट मैप अपने कब्जे में ले लिया था। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 60 से अधिक शीर्ष एसपीजी कमांडो और दो अन्य स्तरों में 10 एनएसजी कमांडो की एक टीम बनाई गई थी। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ की दुकानें बंद रखी। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर एसपीजी टीम सेंट्रल इंटेलिजेंस सिटी सिक्योरिटी विंग, सेंट्रल इंटेलिजेंस फोर्स एसपीजी कमांडो के साथ समन्वय कर रही थी। 1.5 किमी लंबे रोड शो के लिए सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी गई।

(Udaipur Kiran) / नागराज/प्रभात

Most Popular

To Top