Uttar Pradesh

पूर्वी उप्र के सात जिलों में मेघ गर्जना व आकाशीय बिजली के साथ वर्षा की संभावना

पूर्वी उप्र के 7 जिलों में मेघ गर्जना व आकाशीय बिजली के साथ वर्षा की संभावना

कानपुर,10 मई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाओं के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ वर्ष की संभावना जताई है। शुक्रवार को यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन. सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, अमेठी में तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना जताई है। इसके साथ ही मेघ गर्जना एवं आकाशीय बिजली की भी आशंका व्यक्त किया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है स्थानीय लोग इससे बचाव के लिए तैयार रहें। कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है।

(Udaipur Kiran) /राम बहादुर/मोहित

Most Popular

To Top