Jammu & Kashmir

27 से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व बर्फबारी की संभावना

जम्मू, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को कहा कि 27 से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी व आंधी-तूफान की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग कार्यालय ने अगले 24 घंटों के दौरान एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की और गरज के साथ बारिश की संभावना के साथ मुख्य रूप से शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि 29 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। कार्यालय ने कहा कि 30-31 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच श्रीनगर और कुपवाड़ा को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में न्यूनतम 4.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.7 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में 6.6 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा शहर में 3.3 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, बटोत में 10.6 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran) /सुमन

Most Popular

To Top