RAJASTHAN

होली की मस्ती में खलल नहीं पड़ने देंगी पुलिस, 10 कम्पनियां और चार हजार पुलिस रहेंगे तैनात

4

जयपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगों के त्यौहार पर आमजन के उत्साह और मस्ती में किसी प्रकार की खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। शहर के चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और तीसरीं आंख की मदद से पूरी निगरानी रखी जाएगी। शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी। यातायात पुलिस ने आमजन को परेशानी से बचाने के लिए एक अलग प्लान बनाया है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि होली के त्यौहार आमजन सुख-शांति और बिना खलल के मना सके, इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है। शराब पीकर वाहन चलाने और हुडदंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शहरभर में सुरक्षा और निगरानी के लिए 10 कम्पनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा सभी थानों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहने के साथ गश्त करेंगी। वहीं शहरभर में करीब चार हजार पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे जो कि शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। अनावश्यक रुप से घूमने वालों के साथ गलत काम करने वालों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी।

दुपहिया वाहन चालकों पर बरतेंगे सख्ती

डीसीपी यातायात सागर ने बताया कि होली और धुलंडी को यातायात पूरी का पूरा जाप्ता ड्यूटी पर रहेगा। किसी को भी इन दो दिनों की छुट्टी नहीं दी जाएगी। छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इन दो दिनों के दौरान दुपहिया वाहन चालकों पर थोड़ी ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। ड्रिकिंग ड्राइव और तेज स्पीड़ से वाहन चालकों वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना हेलमेट, दो से ज्यादा सवारी बिठाकर बाइक चलाने और 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई ज्यादा की जाएगी। शहर के बड़े और मुख्य चौराहों पर पुलिस के जवान ज्यादा तैनात किए जाएंगे। इन दो दिनों के दौरान यातायात पुलिस आमदिनों के मुकाबले ज्यादा चौकस होकर काम करेंगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश मीणा/ईश्वर

Most Popular

To Top