Maharashtra

पुलिस ने लाखों के मोबाइल फोन लौटाए

मुंबई ,09 मई (Udaipur Kiran) । नालासोपारा पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन की जांच कर नागरिकों को 10,71,799 रुपये मूल्य के 56 मोबाइल फोन लौटाने में सफलता हासिल की। फोन पाकर शिकायतकर्ता के चेहरे पर खुशी देखी गयी है।

ये कार्यवाही अपराध जांच शाखा के एपीआई राजेंद्र चंदनकर की टीम ने पाई है।पुलिस ने बताया कि,नालासोपारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में निवासियों के मिसिंग हुए मोबाइल फोन की संख्या में वृद्धि हुई है। पुलिस की एक टीम ने मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी थी।पुलिस ने कहा कि,नालासोपारा पुलिस स्टेशन में मिसिंग/गुमशुदा मोबाइल फोन का खुफिया जानकारी और तकनीकी ज्ञान से विश्लेषण करके विभिन्न राज्यों और महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 10,71,799 रुपये कीमती अलग-अलग कंपनियों के कुल 56 मोबाइल फोन खोजकर व प्राप्त किया और उपरोक्त मोबाइल फोन नागरिकों को वापस कर दिए गए हैं।

हिंदुस्थान समाचार/

Most Popular

To Top