CRIME

रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाएं
डीएसपी पुष्कर कुमार एवं बचपन बचाओ के सदस्य

पूर्णिया, 14 मार्च (Udaipur Kiran)

पूर्णिया के अब्दुल्ला नगर मोहल्ले के रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। यह छापेमारी देर देर शाम तक चली।इस छापेमारी में कई सेक्स वर्करों के पकड़े जाने की सूचना है। यह छापेमारी पूर्णिया पुलिस तथा बचपन बचाओ अभियान समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

सूचना के अनुसार 10 लड़कियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है । हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा अभी तत्काल करने से इनकार किया है।

छापेमारी के दौरान कुछ ग्राहकों को भी पकड़े जाने की सूचना है। इस छापेमारी में पूर्णिया पुलिस की महिला तथा पुरुष पुलिस मिलकर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे तथा एक संस्था बचपन बचाओ समिति के 10 से 12 के बीच सदस्य थे।

इस छापेमारी की अगुआई सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार तथा बचपन बचाओ आंदोलन के केंद्रीय निर्देशक मनीष शर्मा कर रहे थे।

बचपन बचाओ आंदोलन के केंद्रीय निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की पूर्णिया के इस अब्दुल्ला नगर रेड लाइट एरिया में त्रिपुरा, बंगाल, नेपाल तथा अन्य कई जगह की नाबालिग लड़कियों को खरीदा और बचा जा रहा है। लड़कियों को छिपाने के लिए रेड लाइट एरिया में बेसमेंट बनाए गए हैं। लड़कियों को इस बेसमेंट में छुपा कर रखा जाता है। इस बाबत हमने पूर्णिया एसपी उपेंद्र वर्मा को सूचना दी और उनसे सहयोग मांगा तो उन्होंने फौरन सहयोग किया और यह छापामारी हुई।

(Udaipur Kiran) /नंदकिशोर

Most Popular

To Top