Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव : जनपदीय बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

चेकिंग करते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मेरठ जनपद में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है। मेरठ से जुड़े विभिन्न जनपदों के बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी ने बुधवार को बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क है। प्रतिदिन लाखों रुपए की शराब पकड़ी जा रही है। मेरठ जनपद के विभिन्न जनपदों से लगे बॉर्डर पर पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी देहात कमलेश बहादुर के साथ मेरठ जनपद के बॉर्डर का दौरा किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने जनपदीय सीमा के बैरियर बपारसी (सीमा जनपद बागपत) एवं सलावा (सीमा जनपद मुजफ्फरनगर) तथा अन्तरजनपदीय बैरियर नानू नहर पुल अन्तर्गत थाना सरधना तथा भूनी नहर पुल अन्तर्गत थाना सरूरपुर का निरीक्षण किया। बैरियर और सीसीटीवी सलावा नानू नहर पुल एवं भूनी पुल पर स्थापित किए गए हैं। जिन पर 24 घण्टे चेकिंग के लिए पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही बिजनौर, हापुड़ और गाजियाबाद जनपदों के बॉर्डर पर भी पुलिस फोर्स अलर्ट है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. कुलदीप/सियाराम

Most Popular

To Top