RAJASTHAN

पुलिस की होली: अधिकारियों से संग कांस्टेबलों ने भी लगाए ठुमके

होली के रंग में रंगे दिखे पुलिसकर्मी 
होली के रंग में रंगे दिखे पुलिसकर्मी 
होली के रंग में रंगे दिखे पुलिसकर्मी 
होली के रंग में रंगे दिखे पुलिसकर्मी 

जयपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चांदपोल स्थित रिजर्व जयपुर पुलिस लाइन में धुलंडी के अगले दिन मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। होली खेलने के लिए जयपुर पुलिस आयुक्तालय की ओर से विशेष इंतजाम किए गए। इस दौरान जयपुर कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में पुलिस महानिदेशक राजस्थान यू आर साहू, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त सहित अन्य पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस कर्मियों ने जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ को कंधे पर उठाकर डांस कराया। इस दौरान पुलिस के कई आला अधिाकारी फिल्मी गीतों पर झूमते नजर आए। सभी ने एक दूसरे को जमकर रंग और गुलाल लगाई। लोकगीतों व फिल्मी गीतों पर कांस्टेबल के साथ अधिकारी भी ठुमके लगाते दिखे। वहीं पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए।

पुलिस महानिदेशक राजस्थान यूआर साहू ने बताया कि होली और दीपावली पर पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है। इस कारण परिवार के साथ होली नहीं खेल पाते। इसलिए अगले दिन की होली का आयोजन किया जाता है। हर जिला पुलिस लाइन में यह आयोजन होता है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक मौजूदगी में होली मनाई जाती है।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि धुलेंडी के अगले दिन पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली खेलते हैं। होली और धुलेंडी के दिन हार्ड ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली नहीं खेलते। अगले दिन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले और आयुक्तालय में होली का त्योहार पुलिसकर्मी अपने पुलिस मुखिया और पुलिस परिवार के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में पुलिस लाइन चांदपोल में विशेष कार्यक्रम रखा गया।

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरके। राजधानी जयपुर के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने होली खेली। पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले लगकर होली की बधाई दी। थानों में पुलिसकर्मी डीजे की धुनों पर भी जमकर थिरके।

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Most Popular

To Top