CRIME

सब्जियों की आड़ में डोडा चूरा ले जा रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने माल सहित पकड़ा

माल सहित गिरफ्तार अभियुक्तगण

बिजनौर, 22 अप्रैल ( हि.स.)। थाना चांदपुर पुलिस में स्वाट/सर्विलांस टीम ने एक ट्रक में 8 बोरों में भरा डोडा चूरा लगभग 380 किलोग्राम, तीन मोबाइल फोन तथा 38000 नकद के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को चेक करते समय गाड़ी से 19 बोरे प्याज तथा 13 बोरे पत्ता गोभी की आड़ में रखे प्लास्टिक के 8 बोरों में भरा हुआ डोडा चूर्ण बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त इरफान, अब्दुल बारी, महबूब को गिरफ्तार किया गया। वे हिमाचल प्रदेश के हैं। उनके पास से तीन मोबाइल तथा 38000 रुपये बरामद किए गए। बरामद डोडा चूर्ण लगभग 380 किलोग्राम बताया जा रहा है जिसकी कीमत लगभग 15 लाख बताई गई है।

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह डोडा आदि नशीले पदार्थों को बिहार, झारखंड से लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेच देते हैं। इस पर अच्छा मुनाफा मिल जाता है। उन्होंने शराब की तस्करी किया जाना भी बताया। पुलिस को अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग 12 अप्रैल को शिमला से सब्जी लेकर बनारस पहुंचे थे। वहां तीन-चार दिन पहले पोंटा साहिब निवासी जाकिर ने अपना माल डोबी बिहार से पोंटा साहिब लाने के लिए कहा था। हम लोग डोबी बिहार से गोभी और प्याज के बीच डोडा चूर्ण बीच में दबाकर चले थे। जाकिर माल गाड़ी में लदवा कर चला गया था। हम लोग माल लेकर पोंटा साहब के लिए चल दिए जहां बिजनौर पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) /नरेन्द्र/दिलीप

Most Popular

To Top