Delhi

पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे तीन सटोरियों को मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस टीम ने पांच मोबाइल, सट्टे की डिटेल रखने वाला बुक और 30 हजार रुपये बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राहुल गुप्ता, अयाज अली और हरीश कुमार के रूप में हुई है। यह तीनों पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और दरियागंज के रहने वाले हैं।

मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि दरियागंज के कूचा नीलकंठ इलाके में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने का गोरखधंधा चल रहा था। जिसकी सूचना स्पेशल स्टाफ की टीम को मिल गई। उस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वहां पर आसपास ट्रैप लगाकर पूरी जानकारी इकट्ठा की। जब पुलिस को कंफर्म हो गया कि उस मकान के अंदर सट्टा का काम चल रहा है। पुलिस टीम ने छापा मारा और वहां से इन तीनों को दबोच लिया। यह लोग एप के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। इनके खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत दरियागंज थाने में मामला दर्ज किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Most Popular

To Top