Assam

शिवसागर में सीएए का विरोध करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवसागर (असम), 13 मार्च (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिला शहर में आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने के लिए सड़क पर निकले वीर लाचित सेना, असम के केंद्रीय सचिव रंटू पानिफुकन, केंद्रीय सांगठनिक सचिव श्रृंखल चालिहा सहित लगभग तीस प्रदर्शनकारियों को पुलिस पकड़कर वाहन में उठाकर ले गयी।

वीर लचित सेना के नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक विरोध की भाषा नहीं समझने वाली भाजपा सरकार की लाल आंखों से हम न डरने वाले नहीं हैं। वीर लाचित सेना ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा है कि आम लोगों के साथ ही महिला प्रदर्शनकारियों को भी घसीट कर ले गयी है, यह बेहद ही निंदनीय है।

इस आंदोलन में रंटू पानीफुकन, श्रृंखल चालिहा, हर कुमार गोगोई, हेमंत बोरा, नबद्वीप बोरा, प्रकाश बरुवा, बितोपन सैकिया, अभिशेष बोरा, नीलोत्पल कटकी, अंकित राज कलिता, उत्पल असम, आकाश दत्ता, अभिलाष बोरा, कृषक मुक्ति के धैर्य कोंवर और बिद्युत सैकिया के साथ ही 9 महिलाओं समेत लगभग 50 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश/श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top