Bihar

पुलिस ने एक महिला को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:विदेशी शराब के साथ पुलिस
अररिया फोटो:विदेशी शराब के साथ पुलिस

अररिया, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । होली में शराब की मांग जोरों पर रहती है और शराब का कारोबार करने वाले कारोबारी होली में कालाबजारी को लेकर अभी से ही अपना स्टॉक जमा करने लगे हैं।ताकि ऊंचे कीमतों पर शराब की बिक्री अवैध तरीके से कर पाए।ऐसी ही मंसूबों को लेकर विदेशी अंग्रेजी शराब का स्टॉक की एक महिला को फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया।

महिला के पास से पुलिस ने 58.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।महिला फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 10 की रहने वाली जीनत खातून है।महिला के शराब के धंधे में शामिल होने और कारोबार करने की गुप्त सूचना फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को मिली थी।सूचना के सत्यापन को लेकर एसआई नरेंद्र कुमार,रौनक सिंह,राजा बाबू,सौरभ कुमार ने टाइगर मोबाइल के जवान संतोष यादव,नीतीश कुमार,राम कुमार मंडल,रविंद्र कुमार के साथ छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की।बरामद शराब अलग अलग ब्रांड के हैं।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top