CRIME

45.60 करोड़ की लागत से बनी रेलवे ओवर ब्रिज का पीएम ने किया उद्घाटन

अररिया फोटो:प्रधानमंत्री न किया ऑनलाइन ब्रिज का उद्घाटन
अररिया फोटो:प्रधानमंत्री न किया ऑनलाइन ब्रिज का उद्घाटन

अररिया, 11 मार्च (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाईन देश मे 1 लाख करोड़ से अधिक की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसी के तहत अररिया से रानीगंज जाने वाली एनएच 327ई पर अररिया नगर के वार्ड संख्या 6 में रेलवे फाटक के ऊपर बने 1.80 किमी ब्रिज का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया।

अररिया जिला को सौगात मिलने पर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पूरे अररिया जिला वासियों की तरफ से केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य बीते 15 जनवरी को ही पूरा हो गया था। सोमवार को अररिया से रानीगंज जाने वाली एनएच-327ई पर 45.60 करोड़ रुपये की लागत से बने 1.80 किमी लंबे इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एनसीआर से ऑनलाईन माध्यम से किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए।

बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाईन माध्यम से इस ब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस ब्रिज निर्माण से पूर्व यहा पर रेलवे फाटक की वजह से कई सारी परेशानियों का सामना राहगीरों को उठाना पड़ता था। उसी के मद्देनजर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के प्रयास से कार्य किया गया।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा अररिया वासियों की काफी लंबे समय से इस रेलवे फाटक की वजह से होने वाली जाम से निजात दिलाने की मांग थी। केंद्र सरकार के द्वारा आधुनिक कनेक्टिविटी के तरफ एक और बड़ा अहम कदम उठाया गया है।

सांसद ने कहा कि इस रेलवे लाईन के ऊपर बने ब्रिज चालू हो जाने से एनएच 327ई पर रेलवे फाटक की वजह से होने वाली भीड़ और जाम जैसी समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। ब्रिज बन जाने से रेलवे लाईन क्रॉसिंग के दौरान होने वाली अनहोनी को रोकना भी असरदार साबित होगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top