Jammu & Kashmir

एक पौधा दान करें अपना भविष्य बचाएं अभियान के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया

एक पौधा दान करें अपना भविष्य बचाएं अभियान के तहत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया

कठुआ 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने हरित परिसर विकसित करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एक पौधा दान करें और अपना भविष्य बचाएं अभियान के तहत एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक पौधा लाने और उसे कॉलेज परिसर में लगाने के लिए प्रेरित करना था। अभियान में 70 विद्यार्थियों ने पौधे दान किये। हरियाली इको क्लब के स्वयंसेवकों और पर्यावरण विज्ञान के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने कॉलेज परिसर में फूल, सजावटी और औषधीय पौधे लगाए। वृक्षारोपण अभियान डॉ. सावी बहल प्रिंसिपल जीडीसीडब्ल्यू कठुआ की देखरेख में आयोजित किया गया था। उन्होंने कॉलेज परिसर में एक पौधा लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और छात्रों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में भूमिका के बारे में जानकारी दी जो पृथ्वी ग्रह पर मानव जाति के अस्तित्व को खतरे में डाल रहा है। यह कार्यक्रम इको क्लब के सदस्यों और प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों डॉ बबीता, डॉ रोमिका, डॉ अंबिका, डॉ रेनू, प्रोफेसर सुरभि, प्रोफेसर सुरेखा और प्रोफेसर उषाकिरण के पूर्ण सहयोग से आयोजित किया गया।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top