Uttar Pradesh

पौधा किस्म विकास समझौता से देश के किसानों की आय में होगी वृद्धि: डॉ.आनंद कुमार सिंह

पौधा किस्म विकास समझौता से देश के किसानों की आय में होगी वृद्धि: डॉ.आनंद कुमार सिंह

कानपुर,24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर और नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड के बीच सहयोग का उद्देश्य प्रदेश और देश भर के समान क्षेत्रों की विशिष्ट कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप नई किस्मों और संकरों को पेश करके किसानों की आय को बढ़ाना है। यह बात बुधवार को सीएसए के कुलपति आनंद कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष टिकाऊ कृषि के लिए नवीन समाधान प्रदान करने हेतु अनुसंधान और विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। यह सहयोग टिकाऊ कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और बढ़ती हुई उत्पादकता और लाभप्रदता के लिए नवीन समाधानों के साथ किसानों को सशक्त बनाएंगे।

सीएसए अपनी स्थापना के बाद से कृषि अनुसंधान, शिक्षण एवं प्रसार गतिविधियों में सबसे आगे रहा है। जबकि नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड देश की एक अग्रणी बीज कंपनी है। बेहतर पौधों की किस्मों को विकसित करने, बीज उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन और वितरण में इसकी विशेषज्ञता है।

इससे पूर्व चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर और नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड हैदराबाद ने पौधों की किस्मों और संकर किस्मों के संयुक्त विकास की दिशा में सहयोगात्मक यात्रा शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को औपचारिक रूप दिया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं नुजिवीडू सीड्स के वाइस चेयरमैन ऋषि अरोड़ा द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ पी. के. सिंह उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राम बहादुर/मोहित

Most Popular

To Top