Uttar Pradesh

महंगाई और गरीबों पर अन्याय जनता भूलने वाली नहीं : अखिलेश यादव

महंगाई,किसानों की बर्बादी,धोखा और गरीबों पर अन्याय जनता भूलने वाली नहीं : अखिलेश यादव

लखनऊ, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। किसानों की बर्बादी हुई है। उनके साथ धोखा हुआ है। गरीबों के साथ अन्याय हुआ है। यह किसान और गरीब भूलने वाले नहीं है। जहां 400 पार वहीं 400 हार है।

यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कई विभागों में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा। इस सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया जिसमें गरीब का इलाज हो पाए। जितने मेडिकल कॉलेज बने वह आधुनिक खंडहर हैं। यह सरकार जाने वाली है, हर बार इन्होंने झूठ बोला। गोमती की सफाई में तीन हज़ार करोड़ रुपये खर्च हुआ है लेकिन अभी तक गोमती में नाला बह रहा है। मुझे याद है जौनपुर में फेक एनकाउंटर किया गया, प्रतापगढ़ में कस्टोडियल डेथ हुई, उसमें आपने क्या कार्रवाई की ?

(Udaipur Kiran) /मोहित/दिलीप

Most Popular

To Top