Assam

पूर्वोत्तर राज्यों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, असम में 70.77 व मिजोरम में 3.96 फ़ीसदी मतदान

Polling in North eastern states till 6:00 p.m.

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पूर्वोत्तर राज्यों में शुक्रवार को शाम 6 बजे तक हुआ। पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे अधिक मतदान असम में 70.77 फ़ीसदी और सबसे कम मिजोरम में 53.96 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया। कुछ छिटफुट घटनाओं को छोड़कर इन राज्यों में मतदान प्रायः शांतिपूर्ण रहा।

चुनाव आयोग के अनुसार शाम के 6 तक पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे अधिक मतदान असम में 70.77 फ़ीसदी दर्ज किया गया। इनके अलावा त्रिपुरा में 76.10 फ़ीसदी, मणिपुर में 68.62 फ़ीसदी, मेघालय में 69.91 फ़ीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 64.07 फ़ीसदी नगालैंड में 56.18 फ़ीसदी मतदान हुआ है। मणिपुर में एक बूथ पर गोलीबारी होने तथा एक अन्य मतदान केंद्र पर जबरन बंदूक के दम पर वोट डलवाने का मामला सामने आया। कुल मिलाकर पूर्वोत्तर राज्यों में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि म्यांमार की सीमा से सटे नगालैंड के छह जिलों में किसी भी मतदान केन्द्र पर एक भी वोट नही डाला गया। इन छह जिलों में स्थानीय जनजातियों संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी। चुनाव का बहिष्कार करने के कारण इन संगठनों के विरुद्ध राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top