Sports

पतंजलि ऋषिकुल ने राष्ट्रीय युवा खेल में लहराया परचम

विजेता टीम

प्रयागराज, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्टेयर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा खेल 2024 नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 27 से 29 अप्रैल के बीच आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व पतंजलि स्कूल की छात्र-छात्राओं ने बास्केटबॉल अंडर 14 में तथा टेबल टेनिस अंडर 12 में किया। इन दोनों खेलों में पतंजलि के बच्चों ने अपना परचम लहराते हुए उप्र राज्य का नाम रोशन किया।

यह जानकारी प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने सोमवार को देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय खेलों में विजयी टीमों ने अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस आयोजन में भाग लिया। टेबल टेनिस अंडर 12 एकल प्रतियोगिता में ऋषिकुल के अविरल सिंह ने फाइनल मैच में दिल्ली को हराकर जीत हासिल की और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर गर्ल्स बास्केटबॉल अंडर 14 में ऋषिकुल की छात्राएं कर्नाटक और दिल्ली की टीम को हराकर फाइनल्स में पहुंची तथा रनर अप रहते हुए रजत पदक हासिल किया।

उन्होंने बताया कि पतंजलि ऋषिकुल की बास्केटबॉल गर्ल्स अंडर 14 टीम ने दिल्ली और कर्नाटक के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के साथ फाइनल मैच के लिए असाधारण प्रदर्शन किया। पतंजलि ऋषिकुल बास्केटबॉल ब्वॉयज टीम दिल्ली टीम को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंची। उन्होंने दोनों टीमों की उपलब्धियों पर बधाई दिया। उन्होंने कहा कि अत्यंत गर्व का विषय है कि विद्यालय के कुशल खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा से यूपी राज्य का प्रतिनिधित्व किया। यह छात्रों के अथक प्रयास, लगन, कुशल निर्देशन का परिणाम है।

उपाध्यक्षा डॉ. कृष्णा गुप्ता ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। विद्यालय निर्देशिका रेखा बैद गुप्ता एवं सचिव यशवर्धन ने अपने बधाई संदेश में प्रतिभाशाली छात्रों की सराहना करते हुए बताया कि खेल स्वास्थ्य एवं अनुशासन के लिए आवश्यक है।

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/मोहित

Most Popular

To Top