West Bengal

प्रतियोगी परीक्षा के दिन ट्रेनों की कमी से यात्री परेशान

Train

कोलकाता, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । फूड एंड सप्लाई विभाग में सब-इंस्पेक्टर नियुक्ति परीक्षा के दिन ट्रेनों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल रविवार को छुट्टी होने के कारण कई ट्रेनें रद्द हैं। हालांकि राज्य में सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं शनिवार और रविवार को होती हैं। स्टेशन पर आने के बाद यात्रियों को घंटों बैठना पड़ा। कई ट्रेनों के रूट कम कर दिए गए हैं। ट्रेनें निर्धारित समय से 30-40 मिनट की देरी से सियालदह से रवाना हो रही है।

एक परीक्षार्थी ने बताया कि मेरी परीक्षा सीट रहड़ा ((उत्तर 24 परगना) केंद्र में पड़ा है। परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से है। मैं समय लेकर बाहर आया क्योंकि मुझे ट्रेन की समस्या के बारे में पहले से पता था।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर तक दमदम स्टेशन पर मरम्मत का काम जारी रह सकता है। जिसकी वजह से यात्रियों को कार्यालय के दिनों में भी परेशानी हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top