West Bengal

सड़क पर पलटी यात्री बस, 14 घायल

Bus accident

तमलुक, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । बीच सड़क पर बस पलटने से करीबन 14 लोग घायल हो गये। घटना सोमवार सुबह पूर्व मेदिनीपुर ज़िले की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, मेचेदा-हल्दिया जाने के दौरान सोमवार सुबह 10:40 बजे राधामणि बस स्टैंड के बाद यात्री बस गौरांगपुर इलाके में पलट गयी। बस के अंदर मौजूद लोग इधर-उधर उछल पड़े। लगभग हर किसी को चोट लगी है। उनमें से 14 गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर तमलुक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कई एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं और घायलों को ताम्रलिप्तो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। वहीं उनका इलाज चल रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त बस के एक यात्री ने दावा किया कि बस तेज गति से चल रही थी। बस ने कई गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसमें काफी देर से पीछे चल रही बस भी शामिल थी। घटना के बाद से बस ड्राइवर का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था की और गंतव्य तक पहुंचाया।

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top