Madhya Pradesh

भोपाल : गुफा मंदिर में मनाया जा रहा परशुराम जन्मोत्सव, शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने की पूजा-अर्चना

भोपाल : गुफा मंदिर में मनाया जा रहा परशुराम जन्मोत्सव, शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने की पूजा-अर्चना
भोपाल : गुफा मंदिर में मनाया जा रहा परशुराम जन्मोत्सव, शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने की पूजा-अर्चना
भोपाल : गुफा मंदिर में मनाया जा रहा परशुराम जन्मोत्सव, शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने की पूजा-अर्चना

भोपाल, 10 मई (Udaipur Kiran) । आज यानि शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर राजधानी भोपाल में भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। श्री परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर गुफा मंदिर में बड़ा आयोजन हो रहा है। सुबह 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों यहां पहुंचे । उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की। भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस पर गुफा मंदिर लालघाटी में महंतश्री रामप्रवेश दास और पं. विष्णु राजौरिया के सानिध्य में सुबह 7 बजे से 1100 कलशों की यात्रा निकाली गई। यहां शाम को 1100 दीपों से महाआरती की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि शस्त्र और शास्त्र के उपासक भगवान परशुराम जी हमारे आदर्श हैं। वह शौर्य, पराक्रम और न्याय के ऐसे प्रतिमान हैं, जिन्होंने सदैव धर्म की स्थापना तथा जगत के कल्याण के लिए कार्य किया। धर्म की स्थापना तथा सनातन मूल्यों की रक्षा से ही विश्व का मंगल संभव है। इसी उद्देश्य के साथ आज भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव में भव्य तथा दिव्य ‘श्री परशुराम लोक’ का निर्माण हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि ”हमारे बच्चे उनके चरित्र को पढ़ सकें और उत्तम गुणों से संस्कारित हों, इसके लिए भाजपा सरकार ने भगवान परशुराम जी के जीवन से जुड़ी सामग्री को पाठ्यपुस्तकों में शामिल कराया। साथ ही ‘परशुराम जयंती’ को शासकीय अवकाश घोषित किया। आज भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्य दिवस पर यही प्रार्थना है कि हम सभी शुभता, सद्कर्म और सत्याचरण के वाहक बनें और धर्म के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहें।

(Udaipur Kiran) / उमेद/मयंक

Most Popular

To Top