BUSINESS

भारत-नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बातचीत: पंकज चौधरी

नीदरलैंड के कर प्रशासन मंत्री रिज से बातचीत करते पंकज चौधरी

नई दिल्ली, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्री कार्यालय में नीदरलैंड के कर मामले एवं कर प्रशासन मंत्री मार्निक्स वान रिज के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय बातचीत की।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्री कार्यालय में नीदरलैंड के कर मामले एवं कर प्रशासन मंत्री मार्निक्स वान रिज जी के साथ द्विपक्षीय बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि इस बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय कराधान पर विकासात्मक सहयोग और अन्य कई विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

वित्त राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस द्विपक्षीय वार्ता से भारत और नीदरलैंड के बीच मजबूत राजनीतिक, आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंध और भी घनिष्ठ हो रहे हैं। इस अवसर पर दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top