Maharashtra

वसई के औद्योगिक एस्टेट में भीषण आग से हड़कंप

मुंबई,21 मार्च (Udaipur Kiran) । वसई पूर्व स्थित नवघर इंडस्ट्रियल एस्टेट में गुरुवार को एक प्लास्टिक कंपनी में आग लग गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ,लेकिन कुछ कंपनिया जलकर खाक हो गई।छापरिया इंडस्ट्रीज नवघर ईस्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट में गीता इंडस्ट्रियल एस्टेट और इसके बाद आग निकटवर्ती शैलेश इंडस्ट्रियल एस्टेट में खिलौने और एल्यूमीनियम कोलैप्सेबल ट्यूब, मल्टीलेयर लेमिनेटेड ट्यूब बनाने वाली कंपनी कोलैप्सिबल ट्यूब कॉरपोरेशन तक फैल गई। कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया।आग की सूचना मिलते ही पास के नवघर फायर स्टेशन के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।इसके बाद अचोले मुख्य फायर स्टेशन और सनसिटी स्थित सब स्टेशन से 5 पानी के टैंकर और 5 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई. दोपहर करीब 12 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली। कंपनी के प्रवेश के लिए कोई जगह नहीं थी। इससे आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं, हालांकि आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.यह बात सनसिटी फायर स्टेशन के प्रमुख विशाल शिर्के ने कही। वही आग औद्योगिक कचरे के कारण लगने की आशंका है, यह औद्योगिक संपदा राजावाली खाड़ी के तट पर स्थित है और कंपनी का औद्योगिक कचरा यहीं डंप किया जाता है। बुधवार को भी इस कूड़े में आग लगने की घटना हुई थी।आग पूरी तरह से नहीं बुझने से अनुमान लगाया जा रहा है कि आग फैल गयी और छापरिया इंडस्ट्रीज पर असर पड़ा।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

Most Popular

To Top