Haryana

कैथल: खराब फसल की गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर पहुंची गांव करोड़ा की पंचायत

लघु सचिवालय में पहुंचे गांव करोड़ा के सरपंच व अन्य लोग
लघु सचिवालय में पहुंचे गांव करोड़ा के सरपंच व अन्य लोग

कैथल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । सोमवार को खंड पूंडरी के गांव करोड़ा की पंचायत ओलावृष्टि से खराब फसल की गिरदावरी करवाने व मुआवजे की मांग को लेकर कैथल पहुंची। सोमवार को डीटीपी विभाग ने कैथल शहर मैं 8 एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी में बन रहे निर्माण कार्यों को गिरा दिया।

डीसी को ज्ञापन देने पहुंची पंचायत के लोगों की अगुवाई सरपंच दिनेश कुमार ने की। ज्ञापन में गांव वासियों ने कहा है कि गांव के लोगों की जमीन का रकबा सेरधा रोड़, फरियाबाद रोड़, कुकरकण्डा रोड़ व 152 डी हाईवे पर पड़ता है। विगत 2 मार्च को हुई ओलावृष्टि वह तेज हवाओं के कारण उनकी फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसके बारे में उन्होंने 4 मार्च को भी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही उनकी खराब फसल की गिरदावरी की गई है। गांव के लोग अपनी खराब फसल की गिरदावरी करवाना चाहते हैं, ताकि उनको सरकार के नियमों अनुसार मुआवजा मिल सके। सरपंच दिनेश की अगुवाई में डीसी से मिलने पहुंचे लोगों में मुल्तान सिंह, शीशपाल, धर्म सिंह, पवन कुमार व राजेंद्र शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / नरेश

Most Popular

To Top