Jharkhand

राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पलामू को 13 मेडल

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

पलामू, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन और देवघर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 22 मार्च तक कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में 17वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। अंतिम दिन पलामू के खिलाड़ियों ने तीन सिल्वर मेडल के साथ 13 मेडल अपने नाम किए।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पलामू से एथलेटिक्स कोच रेशमा पांडे और मोनू कुमार, मैनेजर अक्सा नाग के नेतृत्व में 55 सदस्यीय बालक-बालिका खिलाड़ियों का दल देवघर गया था। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पलामू के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन सिल्वर के साथ कुल 13 मेडल प्राप्त किये। नेहा कुमारी डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल, एमडी इरफान डिस्कस थ्रो में सिल्वर, आशुतोष कुमार ठाकुर पेंटाथलन में सिल्वर मेडल प्राप्त कर पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का नाम रोशन किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजात शत्रु प्रसाद सिन्हा, सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, ओलंपिक एसोसिएशन सह एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमलानंद दुबे, डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडे, एथलेटिक और खो-खो एसोसिएशन संरक्षक महेंद्र कुशवाहा, योगासन संघ के सचिव अनिल कुमार पांडे, जिला वूशु संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र प्रसाद, सचिव सुमित सरस, वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव अभिलाष चंचल, साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी, सचिव सिद्धार्थ कुमार, रायफल शूटिंग संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र पाठक, सचिव अशोक कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षक द्वारिका प्रसाद, एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार मेहता, एथलेटिक्स कोच रेशमा पाण्डेय, मोनू कुमार एवं प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Most Popular

To Top