HEADLINES

विपक्षी नेताओं ने मतदान के सटीक आंकड़े जारी करने में हो रही देरी पर उठाए सवाल

ECI123

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विपक्ष के नेताओं ने चुनाव आयोग से चुनाव संबंधित डाटा को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत करने की अपील की है। इन नेताओं का कहना है कि दो चरणों के चुनाव के बाद भी मतदान का सटीक प्रतिशत साझा नहीं किया गया है, केवल लगभग जानकारी दी गई है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले चरण के मतदान को 11 दिन बीत चुके हैं और अंतिम मतदान आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। पहले आयोग 24 घंटे में आंकड़े जारी कर देता था। अभी तक केवल लगभग आंकड़े वेबसाइट पर डाले गए हैं। देरी का क्या कारण है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि एक लोकसभा और विधानसभा में कितने मतदाता सूचीबद्ध हैं, इसकी सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। ईसीआई की वेबसाइट पर केवल राज्य के कुल मतदाता और बूथ में कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी है।

कुछ इसी तरह का बयान तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन की ओर से भी आया है। उन्होंने मोदी सरकार पर इसको लेकर आरोप लगाए हैं। देरी पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग प्रत्येक मतदान के बाद पत्रकार वार्ता क्यों नहीं कर रहा है?

(Udaipur Kiran) / अनूप

Most Popular

To Top