Haryana

सिरसा:पशु बाड़े में अफीम की खेती करता काबू

सिरसा, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव सूबाखेड़ा में एक व्यक्ति ने अपने पशु बाड़े में अफीम की खेती कर रखी थी। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा ने मौके पर छापेमारी करके अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम शुक्रवार को गांव सूबाखेड़ा में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव के जगतार सिंह उर्फ मंगू ने अपने पशु बाड़े में तारबंदी के अंदर अफीम के पौधे लगा रखे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर छापेमारी की। पुलिस पशु बाड़े में पहुंची तो एक व्यक्ति वहां खड़ा दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और बाड़े की तलाशी ली तो यहां पर अफीम के पौधे उगे दिखाई दिए। पूछताछ में व्यक्ति की पहचान जगतार सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उससे अफीम की खेती करने का लाइसेंस मांगा तो जगतार सिंह पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने अफीम के करीब दो किलों पौधे उखाड़कर अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस ने जगतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मदन लाल का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ऐलनाबाद क्षेत्र में भी अफीम की खेती करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) /रमेश

Most Popular

To Top