CRIME

गूगल रेटिंग के झांसे में लेकर दो लोगों से 32.80 लाख की ऑनलाइन ठगी

cyber froud
cyber froud
cyber froud

शिमला,15 मार्च (हि स.)। हिमाचल प्रदेश में दो अलग मामलों में साइबर अपराधियों ने गूगल पर रेटिंग देने का टास्क पूरा करने का झांसा देकर 32.80 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। साइबर पुलिस ने दोनों शिकायतकर्ताओं के नाम गुप्त रखकर मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी थी। साइबर पुलिस के पास इस तरह के मामले पहली बार आये हैं।

साइबर पुलिस को जिले शिमला के शिकायतकर्ता ने गूगल पर रेटिंग का टास्क पूरा करने के लालच में साइबर ठगों ने उससे अपने खातों में 16.30 लाख रुपये जमा करा लिये। ऐसी दूसरी शिकायत जिला सोलन से मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने इसी तरह के लालच में साइबर ठगों के खातों में लगभग 16.50 लाख रुपये जमा करवा दिए। साइबर पुलिस ने इन दोनों शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर है। बताया गया कि साइबर ठगों ने दोनों पीड़ितों को गूगल रेटिंग के जरिये घर बैठे कमाई करने का प्रलोभन दिया था। थाना शिमला की साइबर क्राइम पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर साइबर ठगों के खातों में जमा 7,73,594 रुपये होल्ड करवा दिए हैं और साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जांच पड़ताल तेज कर दी है।

इस संबंध में एसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र नेगी ने शुक्रवार को बताया कि कुछ लोग बिना मेहनत किए जल्दी अमीर बनना चाहते हैं। इसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग लोगों को गूगल पर रेटिंग देने जैसे आसान कार्य करने को कहते हैं और झांसे में लेकर पैसे जमा करवाते हैं। पैसा निकालने पर और पैसा जमा करवाने के लिए कहते और डराते हैं कि अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो आपका पूरा पैसा डूब जाएगा। लोग अपना पैसा डूब जाने के डर से इनके झांसे में आकर और अधिक पैसा जमा कर देते हैं। उन्होंने साइबर अपराध होने पर लोग टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Most Popular

To Top