Uttrakhand

दंपति में से एक को निर्वाचन कार्य में लगाया जाए : अरुण पांडे

One of the couple should be engaged in election work: Arun Pandey

देहरादून, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि पति और पत्नी में से किसी एक को ही निर्वाचन ड्यूटी में लगाया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने बुधवार को बताया कि परिषद ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत ऐसे कार्मिक जहां पति और पत्नी दोनों हों में से किसी एक को ही निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए तैनात किया जाए।

इस सम्बन्ध में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष को परिषद के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के स्तर से पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है कि परिषद के घटक संघों द्वारा लगातार मांग की जा रही है। कांडपाल ने पत्र के साथ राज्य निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों की प्रति भी संलग्न किया गया है जिसे परिषद द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन के साथ ही सुलभ संदर्भ के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / साकेती/रामानुज

Most Popular

To Top