Haryana

हिसार : टेलीग्राम यूजर से 19 लाख से अधिक की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

होटल्स रिजर्वेशन कर, घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर की थी ठगी

हिसार, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम यूजर से होटल्स रिजर्वेशन कर घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर की गई 19 लाख 3 हजार 122 की ठगी मामले में आरोपी लुधियाना के प्रभात नगर निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे आगामी पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

जांच अधिकारी एएसआई राजाराम ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में ठगी का शिकार हुई युवती ने साइबर थाना में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार 27 सितंबर 2023 को उसके टेलीग्राम पर लावण्या सिंह नाम से मैसेज आया जिसमे उसने करियर बिल्डर कंपनी का पोस्टर भेजकर वर्क फ्रॉम होम जॉब की पेशकश की। पोस्टर पर कंपनी का लोगो, मोबाइल नंबर, पता और कंपनी की वेबसाइट दी हुई थी। लावण्या सिंह नामक कॉलर ने युवती से उसकी निजी जानकारियां और बैंक डिटेल जुटाई। इसके बाद इसी दिन पीड़ित युवती के पास खुशी शर्मा नाम से टेलीग्राम पर मैसेज आया। जिसमें उसने बताया कि उनकी कंपनी रिजर्वेशन के माध्यम से होटल इंडस्ट्रीज की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद करते है और होटल को सेल्स बढ़ाते है। उसने बताया कि यह कमीशन पर आधारित नौकरी है। जिसमें 800 से दो हजार रुपए प्रतिदिन कमा सकते है। उन्होंने पीड़ित युवती को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड कर होटल रिजर्वेशन की बात कही और बदले में कमीशन का ऑफर दिया। साथ ही पीड़ित के अकाउंट में 10 हजार रुपए का ट्रायल बोनस अपडेट किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार कॉलर खुशी शर्मा द्वारा दिए गए 30 रिजर्वेशन कंपलेट करने पर पीड़ित के पास 1030 रुपए का कमीशन आया। चार अक्टूबर 2023 तक पीड़ित ने खुशी शर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए बैंक अकाउंट में 31 हजार 720 रुपए जमा करवाए और पीड़ित के प्लेटफार्म अकाउंट में 44 हजार 900 की राशि विड्राल अमाउंट के रूप में दिखाई दी, जिसमें से पीड़ित ने 34 हजार 500 की राशि अपने खाते में ट्रांसफर की। इसके उपरांत पीड़ित युवती को कॉलर खुशी शर्मा ने विश्वास में ले लिया और अलग अलग तारीख पर होटल रिजर्वेशन करने के नाम पर अलग अलग लोगों से बात करवा एक षड्यंत्र के तहत 19 लाख 3 हजार 122 रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज करके जांच शुरू की।

एएसआई राजाराम के अनुसार पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि ठगी गई धनराशि को अलग अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। उन बैंक अकाउंट में से एक अकाउंट पकड़े गए लुधियाना के प्रभात नगर निवासी रवि कुमार का था, जो इसने धोखेबाजों को एक प्रतिशत के कमीशन पर दिया हुआ था।

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Most Popular

To Top