HEADLINES

हाईकोर्ट के आदेश पर आसाराम का जेल के बाहर इलाज शुरू : महाराष्ट्र से भी आयुर्वेद विशेषज्ञ जोधपुर पहुंचे

आसाराम 

जोधपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आसाराम को उपचार के लिए जेल से बाहर लाया गया है। शहर के आरोग्यं अस्पताल में आयुर्वेद पद्धति से उपचार के लिए आसाराम को दस दिन तक रखा जाएगा। आसाराम की व्यवस्थाओं में लगे लोगों ने सोशल मीडिया पर साधकों से अपील की है कि उपचार में किसी तरह की बाधा नहीं आए, इसलिए अस्पताल नहीं आएं। आसाराम को सोमवार शाम को जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया है। आसाराम के उपचार के लिए महाराष्ट्र के खपोली से भी आयुर्वेद विशेषज्ञ जोधपुर पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि 21 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट ने यौन उत्पीडऩ के आरोप में सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर के ही एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बीच दस दिन तक उपचार करवाने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवड़ की ओर से उपचार से असमर्थता जताने पर निजी अस्पताल में उपचार की अनुमति देते हुए हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं। यदि उपचार के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में परेशानी हो तो पुलिस कमिश्नर स्वयं हलफनामा पेश करते हुए आसाराम को तत्काल सेंट्रल जेल भिजवा सकते हैं।

पहली बार बाहर रहेगा आसाराम

इस मामले में अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी। आसाराम ने महाराष्ट्र के खपोली में उपचार करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा कारणों ने उपचार के लिए अनुमति नहीं दी थी। सजा के बाद पहली बार दस दिन तक आसाराम बाहर रहेगा। आसाराम को अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण के मामले में 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से आसाराम की तरफ से कई बार पैरोल के लिए प्रार्थना पत्र लगाए गए, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली। जेल में कई बार बीमार पडऩे पर भी उसे आयुर्वेद उपचार के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन एम्स जरूर लाया गया। पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब आसाराम लगातार 10 दिन तक जेल से बाहर रहेगा।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top