Madhya Pradesh

नागदा : बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाताओं को अधिकारियों ने किया जागरूक

नागदा : बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाताओं को अधिकारियों ने किया जागरूक

नागदा, 10 मई (Udaipur Kiran) । उज्जैन जिले के नागदा शहर से लगभग 14 किमी दूर विकासखंड मुख्यालय खाचरौद के गांवों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एक अभिनव प्रयोग किया गया। जनपद सीइओ स्वयं बैलगाडी पर सवार होकर निकले और अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तथा जिला पचायत मुख्यकार्य पालन अधिकारी मृणाल पंत के निर्देशन में समूचे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

खाचरौद में जनपद सीइओ आफिसर गुर्जर समस्त अमले के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले। अधिकारी ने ग्रामीण अंदाज में गांव घिनौदा में 13 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का अलख जगाया। इस मौके पर उन्होंने एक वोट का महत्व बताते हुए मतदान को नागरिकों का कर्तव्य भी बताया। मतदान केंद्रांें पर वोटिंग के दिन उपलब्ध सुविधा छाया, पानी एवं बैठक व्यवस्था आदि के बारे में भी प्रचार किया। ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। बैलगाड़ी में खंड पचायत अधिकारी नरेद्र गेडाम, बीएलओ सचिव, एवं ग्राम रोजगार सहायक भी मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top