Haryana

फरीदाबाद: जिला की अनाज मंडियों में लिफ्टिंग पर ज़ोर दें अधिकारी: विक्रम सिंह

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह बल्लभगढ़ अनाज मंडी का निरीक्षण करते हुए।

उपायुक्त ने किया अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपायुक्त विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला की अनाज मंडियों में किसानों की उपज की पूर्ण लिफ्टिंग जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। साथ ही फसलों की खरीद के बाद किसानों को भुगतान 24 घंटे के भीतर ही करना सुनिश्चित करें जिससे कि किसान भाइयों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वे रविवार को लघु सचिवालय में मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने बैठक कक्ष में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों और गोदामों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें तथा ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करते रहे ताकि अटूट सप्लाई बनी रहे। उन्होंने कहा कि मंडी से धर्म कांटों की ओर आने वाले वाहनों में माल को लोड करना, अनलोड करना प्रभावी और कुशल तरीके से किया जाना चाहिए। जिससे वाहनों को ज्यादा देर रुकना न पड़े और वाहनों का ज्यादा किराया न हो और धर्म कांटों पर वाहनों की आवाजाही को शेड्यूल करके कार्य को कुशलता व सहजता के साथ जारी रखने का कार्य करें। बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र राणा सहित कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

वहीं जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने रविवार को बैठक से पूर्व एनआईटी स्थित एफसीआई गोडाउन एवं बल्लभगढ़ अनाज मंडी का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कामकाज की भी बारीकी से जानकारी ली तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को भी सुना की तथा निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लोगो से चर्चा कर मंडी से जुड़े महत्वपूर्ण सुझावों व सुविधाओं के बारे में जाना।

(Udaipur Kiran) /मनोज

Most Popular

To Top