Madhya Pradesh

लोकसभा चुनाव : मप्र की 6 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान, पिछली बार से 9% कम

भोपाल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इनमें सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद शामिल है। रात 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन सीटों पर 58 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है। पिछली बार इन छह सीटों पर औसत 67 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से करीब नौ फीसदी कम वोटिंग हुई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 58.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 59.23 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 56.33 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 56.91 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 61.33 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 49.44 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 66.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे कम वोटिंग रीवा में 49.44 फीसदी हुई है। जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 11 फीसदी से भी कम है। साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखें तो रीवा में 18 फीसदी वोटिंग कम हुई है। वहीं सबसे ज्यादा 66.72 वोटिंग होशंगाबाद लोकसभा सीट पर हुई है। हालांकि, यह भी पिछले लोकसभा चुनाव से सात फीसदी कम है। पिछली बार यहां 74.19% वोटिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव के मुकाबले भी होशंगाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग 17 फीसदी कम हुई है। इस लोकसभा सीट से प्रदेश सरकार में तीन मंत्री आते हैं।

इसी तरह खजुराहो से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर भी विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग करीब 12 फीसदी घटी है, जबकि भाजपा ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का नारा दिया था।

दूसरे चरण के इन छह संसदीय क्षेत्रों में आने वाली 47 विधानसभा सीटों पर इस बार पांच महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव से भी 17 फीसदी कम वोटिंग हुई है। इन 47 सीटों में से 40 सीटों पर भाजपा और 7 सीटों पर कांग्रेस विधायक हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top