Uttrakhand

अब समय आ गया है, 19 अप्रैल को जनता भाजपा को सिखाएगी सबक : करन माहरा

अब समय आ गया है, 19 अप्रैल को जनता भाजपा को सिखाएगी सबक : करन माहरा 

– उत्तराखंड के पांचों लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार ने भरा नामांकन

देहरादून, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने कहा कि 19 अप्रैल को वह समय आ गया है , जब जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। वे अल्मोड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल-उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्रों के सभी कांग्रेस उम्मीदवारों ने जोश के साथ नामांकन दाखिल किया।

उम्मीदवार सभी लोकसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रैली के साथ मुख्यालयों में पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा के नामांकन में प्रतिभाग किया।

इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने अल्मोड़ा में जनसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश-प्रदेश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसान उत्पीड़न के सिवाय कुछ नहीं दिया। जब-जब चुनाव आए, भाजपा नेताओं ने जनता से नए-नए वादे कर केवल छलने का काम किया है। धर्म-जाति के नाम पर लोगों में वैमनस्यता फैलाने का काम किया और आज भी उसी परिपाटी पर चल रही है। बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर लाठियां और पकोड़े तलने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाजपा को सबक सिखाएगी। नामांकन में लोकसभा पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद महेंद्र माहरा, विधायक मदन बिष्ट, मनोज तिवारी, हरीश धामी, मयूख महर, खुशाल सिंह आदि

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा उम्मीदवार प्रकाश जोशी, गढ़वाल लोकसभा उम्मीदवार गणेश गोदियाल, हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व कांग्रेसजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में रैली निकाली।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top