Chhattisgarh

लोकसभा बस्तर-10 के लिए कुल 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध, एक हुआ अमान्य

जगदलपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) से नाम निर्देशन पत्र दाखिला के अंतिम तिथि 27 मार्च तक कुल 12 अभ्यर्थियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत एक उम्मीदवार राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी) का नामांकन अमान्य किया गया है।

लोकसभा बस्तर 10 के लिए कुल 11 उम्मीदवारों कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), महेश कश्यप (भाजपा), नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी), कंवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी), फूलसिंग कचलाम (सीपीआई), शिवराम नाग (सर्व आदि दल), टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी), जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी), प्रकाश कुमार गोटा (निर्दलीय), सुंदर बघेल (निर्दलीय) के नामांकन वैध पाये गये हैं। वैध पाये गये अभ्यर्थिता से नाम वापसी की तिथि 30 मार्च तक निर्धारित है। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top