Bihar

फारबिसगंज में पीएम मोदी के आगमन को लेकर ”नो ड्रोन जोन” और रेड जोन घोषित

अररिया डीएम इनायत खान
अररिया डीएम इनायत खान
अररिया डीएम इनायत खान

फारबिसगंज/अररिया, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज में पीएम मोदी 26 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इस बीच पीएम मोदी की रैली को देखते हुए डीएम अररिया और एसएसपी सुरक्षा ने फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में नो ड्रोन जोन (अस्थायी रेड जोन) घोषित कर दिया गया है। वही, फारबिसगंज क्षेत्र सीमा से सटे होने कारण सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान एवं अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बुधवार को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का हवाई अड्डा, फारबिसगंज में प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैरिकेटिंग, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार हेलीपैड एवं सुरक्षा व्यवस्था के कई बिन्दुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा, एसपीजी के अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस कुमार /चंदा

Most Popular

To Top