BUSINESS

एनएचपीसी और कोचीन शिपयार्ड ने सरकार को दिया 1015 करोड़ रुपये का लाभांश

एनएचपीसी और कोचीन शिपयार्ड के लोगो का फाइल फोटो 

नई दिल्ली, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) लिमिटेड और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) से केंद्र सरकार को लाभांश किश्त के रूप में 1015 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें एनएचपीसी ने क्रमशः लगभग 948 करोड़ रुपये और कोचीन शिपयार्ड ने 67 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने गुरुवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में यह जानकारी दी है। पांडेय ने बताया कि सरकार को एनएचपीसी लिमिटेड से लगभग 948 करोड़ रुपये और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से करीब 67 करोड़ रुपये लाभांश किश्त के रूप में प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा जल विद्युत विकास संगठन है। इसमें जल विद्युत परियोजनाओं की अवधारणा से चालू होने तक सभी गतिविधियों को संचालित करने की क्षमता है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड देश का सबसे बड़ा शिपयार्ड है। कोचीन शिपयार्ड, केरल के कोच्चि शहर में स्थित है, जो पोत प्रांगण, जहाज़ निर्माण, जहाज़ डिज़ाइनिंग, और जहाज़ की मरम्मत से जुड़ा हआ है।

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top