CRIME

मानव तस्कर से नेपाली नाबालिग लड़की को कराया मुक्त,तस्कर गिरफ्तार

मुक्त नेपाली लड़की व गिरफ्तार मानव तस्कर के साथ एसएसबी के जवान

पूर्वी चंपारण,20 मार्च (Udaipur Kiran) । रक्सौल मानव तस्करी रोधी ईकाई 47वीं वाहिनी ने 15 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया है,साथ ही मानव तस्कर इम्तियाज मियां को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ममोज शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल की नाबालिग लड़की को लेकर मानव तस्कर रक्सौल होकर निकलने वाले है, जिसके बाद एएचटीयू टीम ने सतर्कता बरती गयी।इसी बीच हुए एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़की जाती दिखी,जिसे संदेह पर रोक गया और पूछताछ की गयी तो तब व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम मोहम्मद इम्तियाज़ मियाँ व उम्र 28 वर्ष है। वह नेपाल में रतनपुर घोराई जिला पर्सा नेपाल का रहने वाला है।उसके पहले से ही एक बीवी और तीन बच्चे हैं। वह ट्रेक्टर या किसी भी प्रकार की मजदूरी कर के जीवन यापन करता है।

वह नाबालिग लड़की अंजली कुमारी के गावं में मजदूरी के लिए गया था। जहां उसने प्रयास कर अंजली से दोस्ती किया। और अपना नाम वीरेन्द्र बताकर लड़की को मंदिर में ले जाकर सिन्दूर लगा दिया।वही लड़की ने बताया कि उसने पहले अपने को हिन्दू बताया फिर बाद में बताया कि वह मुस्लिम है और पहले से शादीशुदा है।उसको तीन बेटी भी है। फिर उसे इस्लाम के बारे में समझाया जिसका वह अनुकरण करने लगी। इसबीच वह अपनी पहली बीबी से भी मिलवाया। उसकी बीबी ने उससे कहा कि दोनों मिल कर साथ रह कर घर चलाएंगे।

लड़की के घर वालों से बात कि गयी तब उन्होंने बताया उनकी लड़की को कोई अनजान मजदूर व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है और इस सन्दर्भ में नेपाल पुलिस में प्राथमिकी अंकित भी करवाई गयी थी।उन लोगो ने लड़की हमेशा के लिए खोया हुआ मान लिए थे। एएचटीयू टीम ने नाबालिग लड़की और तस्कर नेपाल के वीरगंज इनरवा पुलिस चौकी को सौंप दिया है। रेस्क्यू ओपरेशन में इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा व हवलदार अरविन्द द्विवेदी सहित एसएसबी के अन्य जवान शामिल रहे।

(Udaipur Kiran)

/चंदा

Most Popular

To Top