Uttrakhand

नेपाली दूतावास ने नैनीताल पुलिस को भेजा प्रशस्ति पत्र

नेपाली राजदूतावास की ओर से नैनीताल पुलिस को भेजा गया प्रशस्ति पत्र।

-बीती 6 मार्च को नेपाल से अपहृत नाबालिग लड़की को नैनीताल में अपहरणकर्ता से मुक्त कराने के लिये जताया आभार

नैनीताल, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत में नेपाली राजदूतावास के अधिकारी ने पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है।

इसमें नैनीातल जनपद के एसएससपी प्रह्लाद नारायण मीणा, सीओ सिटी नितिन लोहनी, भीमताल के थाना प्रभारी जगदीप नेगी, महिला आरक्षी गीता कोठारी व दीपा सिंह तथा आरक्षी मनोज पंत, संजय साहनी व महेंद्र भोज का आभार व्यक्त किया गया है।

बीती 6 मार्च को नैनीताल के भीमताल क्षेत्र से नेपाल निवासी एक नाबालिग लड़की को अपहरणकर्ता के कब्जे से मुक्त कराने और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में मोहम्मद इसराफिल नाम का युवक मुन्ना महतो बनकर यानी अपना नाम व धर्म गलत बताकर 16 वर्षीय हिन्दू नाबालिग लड़की को नेपाल से नैनीताल के भीमताल भगा लाया था और इस दौरान उसने लड़की की मां को फोन कर बेटी को भूल जाने की धमकी भी दी थी।

नेपाली राजदूतावास, नई दिल्ली के कांसुलर अनुभाग की ओर से द्वितीय सचिव सुमेश चंद्र द्विवेदी ने इस संबंध में नैनीताल जनपद के एसएसपी व सीओ को प्रशस्ति पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि गैरकानूनी तरीके से अपहृत की गयी एक नाबालिग नेपाली लड़की को मुक्त कराने में नैनीताल के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ओर से उपलब्ध कराये गये निर्बाध समन्वय, उत्कृष्ट पर्यवेक्षण एवं सक्षम नेतृत्व के लिए वह ईमानदारी से आभार और सराहना व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा है कि इस संबंध में नैनीताल पुलिस ने मानवीय कर्तव्य निभाते हुए जैसी अत्यंत संवेदनशीलता, त्वरित प्रतिक्रिया और दयालु भावना दिखाई, उसकी वह सराहना करते हुए वह उनके उज्जवल भविष्य और हर सफलता की कामना करते हुए बेहद प्रसन्न हैं।

(Udaipur Kiran) /डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

Most Popular

To Top