Uttar Pradesh

होली के दूसरे दिन एनडीआरएफ ने पुष्कर तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान

होली के दूसरे दिन एनडीआरएफ टीम का स्वच्छता अभियान:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन मंगलवार को 11 एनडीआरएफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने अस्सी स्थित पुष्कर तालाब में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ बचाव कर्मियों, नगर निगम, सृजन संस्था के सदस्यों तथा ब्रह्मावेद विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने अभियान में श्रमदान किया। अभियान में तालाब से कचरा, गंदगी, शैवाल और जलकुंभी हटाकर तालाब तथा तालाब की सीढ़ियों को स्वच्छ बनाया गया।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्यों के साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने में एक जिम्मेदार नागरिक की तरह कार्य करना चाहिए। स्वच्छ भारत से ही हम सशक्त भारत बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का भी आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में सृजन संस्था से अनिल सिंह, नगर निगम से निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, सरिता, पार्षद रविंद्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा आदि ने भी भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर/प्रभात

Most Popular

To Top