HEADLINES

एनसीएम अध्यक्ष ने भारत सरकार से बगदाद में ऐतिहासिक गुरुद्वारे के नवीनीकरण के लिए समर्थन मांगा

NCM chairman Iqbal Singh Lalpura

नई दिल्ली, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने इराक के बगदाद में स्थित एक ऐतिहासिक जर्जर गुरुद्वारे के संरक्षण और नवीनीकरण के लिए समर्थन का अनुरोध किया है।

16वीं शताब्दी में गुरु नानक देव जी की बगदाद यात्रा की याद में निर्मित यह गुरुद्वारा अत्यधिक ऐतिहासिक महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि अपनी यात्रा के दौरान गुरु नानक देव जी ने स्थानीय आबादी के साथ बातचीत की थी और कहा जाता है कि कुछ निवासी आज भी उनकी शिक्षाओं का पालन करते हैं। बगदाद में मिशन बाबा नानक ने मौजूदा ढांचे के नवीनीकरण की पहल की है और इराकी सरकार से अतिरिक्त भूमि प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की है। इस विस्तार का उद्देश्य एक ऐसा स्थान बनाना है जो अंतरधार्मिक संवाद और समझ को बढ़ावा दे।

एनसीएम के अध्यक्ष लालपुरा ने अपने पत्र में विदेश मंत्रालय से इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे के नवीनीकरण के लिए इराकी सरकार की वकालत करने का आग्रह किया है। इसके अलावा वैकल्पिक रूप से ओबताई में मिशन बाबा नानक का समर्थन करने का भी अनुरोध किया है।

(Udaipur Kiran) / एम ओवैस/प्रभात

Most Popular

To Top