Maharashtra

गढ़चिरौली में डेढ़ लाख का इनामी नक्सली समर्थक गिरफ्तार

गढ़चिरौली में डेढ़ लाख रुपये का इनामी नक्सली समर्थक गिरफ्तार

मुंबई, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ में पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार से डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित कट्टर नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान पेका माडी पुंगती (उम्र 49) के रूप में हुई है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

पुलिस ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि भामरागढ़ की पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इलाके में नाकाबंदी कर रहे थे, तभी उन्हें एक व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगीं। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तब पता चला कि वह नक्सली समर्थक पेका माडी पुंगती है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि 19 दिसंबर 2023 को हिद्दुर गांव में गोटुल (नक्सल) के पास तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जलाने और मजदूरों से मारपीट कर रंगदारी वसूलने के मामले में पेका माडी पुंगती सीधे तौर पर शामिल था। पुलिस तभी से उसको तलाश कर रही थी। इस नक्सली समर्थक की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र सरकार ने डेढ़ लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top