HimachalPradesh

गेयटी थियेटर में 30 व 31 मार्च को होगा नट सम्राट नाटक का मंचन

शिमला, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । 40 वर्षों से नाटय जगत से जुडे शिमला के भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में नाटक नट सम्राट का मंचन ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में 30 व 31 मार्च को किया जाएगा। शिमला के कलाकारों को तराशने का जिम्मा भूपेंद्र शर्मा को गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी द्वारा दिया गया है।

भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि नट सम्राट शिरवाडकर लिखित चर्चित नाटक है जिसकी रिहर्सल गेयटी में एक माह से की जा रही है। यह नाटक आज की युवा पीढी द्वारा अपने माता पिता के तिरस्कार पर आधारित है। बुजुर्गो की उपेक्षा से उनका जीवन इस कदर मानसिक पीड़ा से ग्रसित हो जाता है कि वे घर छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि कलाकारों व नाटक कला के प्रोत्साहन के लिए गेयटी झमेटिक सोसाइटी अच्छा काम कर रही है। सोसाइटी निर्देशकों को अनुबंधित कर नाटक तैयार कर रही है। इससे गेयटी में पेशेवर नाटक खेलने का माहौल तैयार हो रहा है। गेयटी की रौनक लौट आई है। नाटकों के चयन से लेकर उनके प्रस्तुतिकरण को लेकर सोसाइटी बहुत संजीदा व सतर्क है।

भूपेंद्र शर्मा ने बताया शिमला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। नई पीढी के कलाकार अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार है उनमें सीखने की ललक है।

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Most Popular

To Top