HEADLINES

(लीड) धार में बोले नरेन्द्र मोदी- बाबा साहेब आम्बेडकर से घोर नफरत करती है कांग्रेस… (दो, अंतिम)

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से मैंने कांग्रेस को तीन बातें लिखकर देने की चुनौती दी थी। मैंने कांग्रेस से कहा था कि 140 करोड़ देशवासियों को लिखकर के दो कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दोगे। उन्होंने जनता से पूछा- मैंने सही कहा था कि नहीं? मैंने दूसरा कहा था, एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण आप कभी भी नहीं छीनोगे। मैंने कहा था, आप देश के नागरिकों को लिख कर दो कि कांग्रेस की राज्य सरकारें ओबीसी कोटे में रातोंरात डाका डालकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगी। अब मेरे तीन सवाल बहुत सरल सवाल है, लेकिन कांग्रेस चुप बैठ गई है। मुंह पर ताला लगा लिया है उसने। ये चुप्पी खतरे वाली चुप्पी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस तो चुप है, इनके बड़े एक साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मोहर लगा दी है। इनके एक नेता को चारा खाने के कारण अदालत ने उनको सजा दी। सुप्रीम कोर्ट तक सभी ने माना कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है, इनकी बेशर्मी देखो तबीयत के कारण जमानत पर बाहर आए हैं। जेल के कैदी हैं, गुनहगार हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। वे कहते हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए यानी इसका मतलब यह हुआ कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज को जो आरक्षण मिला है वह पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्योंकि यही वोटबैंक, इसी के सहारे ये अपनी सांसे गिन रहे हैं, बाकी तो सारे के सारे से इन्हें छोड़कर भाग गए। मोदी तो इतने दिनों से यही कह रहा था कि आपके हक में से कुछ हिस्सा काट कर धर्म के आधार पर बांट देंगे, लेकिन इनकी साजिश तो और गहरी है।

उन्होंने कहा कि ये धार की धरती है। ये राजा भोज की धरती है। मैं यहां जनता से पूछता हूं, आप मुझे बताएं, ये जो इंडी अलायंस वाले, कांग्रेस वाले जो कुछ खेल कर रहे हैं आपको ये मंजूर है क्या? आप इसको मंजूरी दे सकते हैं क्या? ये आपके हको को लूटना चाहते हैं, ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? जो बाबा साहेब को मंजूर नहीं था, जिसका उन्होंने विरोध किया, क्या आप इसका विरोध करेंगे। इस बार कांग्रेस और उनके सब साथियों को चुन-चुनकर राजनीति से साफ कर देना। ये बाबा साहेब आंबेडकर को बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण के दलदल में ऐसी धंस चुकी है कि उसे और कुछ नजर नहीं आता है। कांग्रेस की चली तो वह कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक भी एक विशेष वर्ग को है। घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि कांग्रेस सरकारी टेंडर में भी अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी यानी कांग्रेस ठेकेदारी में भी धर्म के आधार पर कोटा देगी। कांग्रेस का इरादा खेलों में भी अल्पसंख्यकों की प्राथमिकता का है। यानी क्रिकेट टीम में कौन रहेगा कौन नहीं ये कांग्रेस धर्म के आधार पर तय करेगी । मैं आज कांग्रेस से पूछता हूं यदि ऐसा करना ही था तो 1947 में जब देश आजाद हुआ तब कांग्रेस ने भारत माता के तीन टुकड़े क्यों कर दिए? भारत माता की भुजाएं क्यों काट दीं ? देश का बंटवारा क्यों किया?

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला हुआ है। मोदी आया तो करोड़ों परिवारों को पहली बार पक्का घर मिला। माता और बहनों को टॉयलेट मिला। मोदी के रहते दलित, गरीब, आदिवासी परिवारों की माता और बहनों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिला। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पचास साल तक गरीबी हटाओ का नारा लगाने वाली कांग्रेस आज गरीब को मिल रही सुविधाओं से भी नाराज है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि आज गरीबों को इलाज की मुफ्त योजना को बंद कर देंगे। मुफ्त अनाज की योजना को बंद कर देंगे। मोदी मुफ्त अनाज इसलिए देता है क्योंकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहना चाहिए। वह बुझना नहीं चाहिए। कांग्रेस कहती है कि हम इलाज की मुफ्त योजना, अनाज की मुफ्त योजना बंद कर देंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में गरीब यदि कुछ भी करना चाहता था तो सबसे बड़ा सवाल होता था कि गरीब की गारंटी कौन लेगा। आप उस गरीब की बेबसी को समझिए, गरीब के मन में कुछ करने की इच्छा होती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार और कांग्रेस को उस पर भरोसा नहीं था। कांग्रेस सोचती थी गरीब कहीं रुपया लेकर भाग नहीं जाए। गरीब सूखी रोटी खा लेगा, लेकिन वह कर्ज लेकर घी नहीं पीता है, पर कांग्रेस ऐसा ही सोचती थी। उन्होंने कहा कि मोदी ने बिना गारंटी लिए रेहड़ी-पटरी, फुटपाथ पर काम करने वाले गरीबों को बैंकों से 11 हजार करोड़ रुपये की मदद दिलवाई। भाजपा ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चलती है। कांग्रेस ने विरासत और आस्था के हमारे हर काम का विरोध किया। महाकाल लोक का निर्माण भाजपा ने किया। कांग्रेस ने इसका कदम-कदम पर विरोध किया। देश की धरोहरों को संरक्षण देना और उससे रोजगार पैदा करना ये भाजपा का प्रयास रहता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के इतने सारे काम हुए, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से अब सबका जीवन आसान हो गया है। अभी कुछ दिन पहले यहां पर एक टेक्सटाइल पार्क का भी शिलान्यास हुआ है। इसके बनने के बाद यहां के कपास किसानों को बहुत फायदा होगा। यहां पीथमपुर इंडस्ट्रियल जोन है, आनेवाले पांच साल में यहां नए उद्योग आएंगे और इस सबका लाभ यहां के नौजवानों को होने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 13 मई को आपको महिला शक्ति को प्रणाम करते हुए वोट करना है। धार से बहन सावित्री ठाकुर और रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान इन दोनों को हर बूथ पर जिताना है।

(Udaipur Kiran) /मयंक

Most Popular

To Top